गोरखपुर, 9 जनवरी 2022। समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन द्वारा रविवार को पूर्वी बशारतपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर जरुरतमन्द लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर भगवानपुर स्थित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज की अध्यक्ष श्रीमती कमला द्विवेदी ने कहा कि बिना मानव सेवा के इंसान का जीवन व्यर्थ है जीवित होने का सही मायने में अर्थ है कि आप कुछ नेंक कार्य जीवनपर्यंत करते रहें। स्वर गुंजन के इस कार्य की उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठो से सराहना की ।संस्था के अध्यक्ष और सुप्रसिद्ध लोक गायक राकेश उपाध्याय ने कहा कि एक वास्तविक कलाकार तो सदैव इसी मर्म में जीता है। संस्था की महासचिव श्रीमती रेखा उपाध्याय ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले उन सभी महानुभावों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने स्वर गुंजन को दूर होते हुए भी अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है।इस अवसर पर विपिन द्विवेदी, मयंक श्रीवास्तव, श्रीश,संस्कार एवं देवेश उपस्थित रहे।
Comments