महाराणा प्रताप महिला पी.जी. कॉलेज में “विद्यार्थी को सिखाया अनुशासन एवं स्वच्छता का महत्व”


गोरखपुर। महाराणा प्रताप महिला पी.जी. कॉलेज एवं महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज रामदत्तपुर के संयुक्त तत्वाधान में वाणिज्य विभाग के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता, अनुशासन, गणवेश, प्रार्थना सभा एवं पुस्तकालय को ध्यान में रखकर “विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं स्वच्छता का महत्व” विषय पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसे प्राचार्या महोदया के मुल्यांकन द्वारा छात्राओं में से पदाधिकारियों का चयन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. सीमा श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह द्वारा मां सरस्वती और बाबा गुरु गोरक्षनाथ जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया I श्रीमती हर्षिता सिंह के द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन स्वाती पाण्डेय द्वारा किया गया I इस कार्यक्रम में सभी प्रवक्तागण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे I

Comments