गोरखपुर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गोरखपीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने, "जै हो गोरखनाथ" गीत का लोकार्पण किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ भजन अमित अंजन व ईश्वर आनंद ने गाया है, सोनचिरईया यु ट्यूब चैनल पर प्रकाशित यह भजन जिसका संगीत अंकित श्रीवास्तव वेब स्टूडियो ने दिया है। इसका शूटिंग नेपाल के पाल्पा तानसेन में और गोरखपुर में की गई। इस वीडियो में गोरखनाथ के खिचड़ी चढ़ाने की महत्ता को दर्शाया गया है। विमल लोहिया, निखिल रंजन, सलमान, रविन्द्र के अभिनय ने इस वीडियो को उत्कृष्ट व बेहतर बनाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी लोकप्रिय भी हो रहा है।
Comments