कोविन पोर्टल पर शुरू हो गयी है नयी व्यवस्था
अभी तक सिर्फ चार लोगों को अनुमति थी
गोरखपुर, 24 जनवरी 2022। अब एक ही मोबाइल नंबर से छह लोग कोविड टीकाकरण करवा सकते हैं । अभी तक यह सुविधा सिर्फ चार लोगों के लिए उपलब्ध थी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि यह व्यवस्था कोविन पोर्टल पर शुरू हो गयी है । इससे संयुक्त परिवार के लोगों को टीकाकरण में सहूलियत होगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में 95 फीसदी से अधिक लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 60 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। किशोर-किशोरियों का 50 फीसदी से अधिक टीकाकरण हो चुका है, वहीं प्रीकॉशन डोज भी 50 फीसदी के आंकड़े को पार कर चुका है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज नौ महीने बाद लगना है । अगर फ्रंटलाइन वर्कर की चुनाव ड्यूटी लगी है तो उन्हें 90 दिन में ही प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा।
डॉ. प्रसाद ने जनसामान्य से अपील की कि कोविड का टीका अवश्य लगवा लें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करें । टीके की सभी डोज लगने के बाद भी सतर्क न रहने पर कोविड हो सकता है । ऐसे में अगर टीका लगवा लिया है तब भी मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़भाड़ में न जाएं और हाथों की स्वच्छता के नियम का पालन करें। समय-समय पर 40 सेकेंड के लिए साबुन पानी या सेनेटाइजर से हाथों को स्वच्छ करते हैं । उन्होंने बताया कि यह देखा जा रहा है कि टीका लगवाने वाले लोग कोविड के हल्के लक्षणों से ग्रसित हो रहे हैं और बिना अस्पताल गये घर पर ही स्वस्थ हो जा रही हैं । ऐसे लोगों में जटिलताएं नहीं बढ़ती हैं, इसलिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण आवश्यक है।
टीकाकरण के लिए खुल रहे स्कूल
डॉ. प्रसाद ने बताया कि प्रशासन के दिशा-निर्देश पर वह स्कूल-कालेज सिर्फ टीकाकरण के लिए खोले जा रहा हैं जिनमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं । इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग और स्कूल-कालेज की संयुक्त कार्यशाला हो चुकी है। इन स्कूल-कालेज को दिशा-निर्देश है कि विद्यार्थियों को सूचना देकर बुलाएं और कोविड का टीकाकरण करवाएं ।
इन्हें लग रहा है टीका
• 15-17 वर्ष के सभी किशोर-किशोरियों को फिलहाल टीके की पहली डोज
• 18 वर्ष या अधिक उम्र के सभी लोगों को नियत अंतराल पर टीके की दोनों डोज
• 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके की तीसरी प्रीकॉशन डोज भी दूसरी डोज के तीन माह बाद
• चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को प्रीकॉशन डोज (किसी भी आयु वर्ग में) दूसरी डोज के 90 दिन बाद
• गंभीर तौर से बीमार (ह्रदय रोग, कैंसर आदि) लोगों को चिकित्सक की सलाह पर टीके की दोनों डोज
• गर्भवती, धात्री, टीबी, मधुमेह, ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी टीके की दोनों डोज
Comments