गोरखपुर। विजय चौक स्थित ब्लैक हॉर्स होटल में रविवार को मतदान जागरूकता पर कनिष्का श्री अग्रवाल द्वारा गाए गए गीत के "जागो जागो हे मतदाता, भाग्य विधाता जागो" का लोकार्पण हुआ। बतौर मुख्य अतिथि राजेश सिंह उप मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीडी का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का लक्ष्य 60% होना सुनिश्चित करना है। इस दिशा में मतदाताओं को जागरूक करने में यह सीडी मिल का पत्थर साबित होगा। तो वहीं मत प्रतिशत बढ़ाने में कामयाबी हासिल होगी।
विशिष्ट अतिथि संगीत नाटक अकैडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि लोक गीतों के माध्यम से हम सब तत्पर हैं।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कनिष्का श्री की माता एस एस एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल एवं पिता कनक हरि ने आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी लाडली विश्व पटल पर देश का प्रतिनिधित्व करें।
इस अवसर पर अतिथि कवियत्री एवं वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी ने अपनी कविताओं के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया।
सीडी का निर्देशन और रिकॉर्डिंग पिंटू प्रीतम व सहयोग प्रदीप सिंह ने किया।
https://youtu.be/Jt2vvEj3IKQ
इस अवसर पर श्रीमती प्रगति श्रीवास्तव, सुभाष दुबे, आशीष छापड़िया, वाय पी चौधरी, आशीष रूंगटा, सौरभ दीक्षित, आकांक्षा सिंह, डॉ आशीष श्रीवास्तवा, सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव, अमित तुलस्यान, बृजेश त्रिपाठी, अचिंत्य लाहिड़ी, मनोज श्रीवास्तव, सैयद आसिफ रऊफ, प्रवीण श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, अमित सिंघानिया आदि मौजूद रहे।
Comments