कलम को औजार नहीं, अपना हथियार बनाओ : रतन कुमार

गोरखपुर। एमए एकेडमी एवं सनराइज़ कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में गणतन्त्र दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर झंडारोहण के साथ साथ बुधवार को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शमशाद आलम राईन ने कहा की बच्चों को समय समय पे इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम को पेश करने से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाएँ विकसित होती है।

मुख्य अतिथि रतन कुमार पाण्डेय ने कहा कि बच्चे आने वाले वक़्त के मुस्तकबिल होते है अगर इनको सही दिशा निर्देश मिल जाए तो वे दुनिया के हर एक ऊंचाइयों को छू सकते है। बच्चों को चाहिए कि वे अपने कलम को औजार को नही अपना हथियार बनाए।

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट प्रवीण शास्त्री ने कहा कि आज के वक़्त में इस तरह के कार्यक्रमो को पेश करके तमाम स्वतन्त्रता सेनानियों की याद ताज़ा हो जाती है। अति विशिष्ट अतिथि विजय श्रीवास्तव ने भी बच्चों को सम्बोधित किया।

विशिष्ट अतिथि इंजीनियर मोहम्मद मिन्नततुल्लाह में कहा कि युवाओं से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है ।

विशिष्ट अतिथि मकसूद आलम, शाहीन शेख, सद्दाम खान, डॉक्टर राशिद, अलीशा अहसान ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं सनराइज़ कोचिंग सेन्टर के निदेशक मोहम्मद आकिब अन्सारी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी मेहमानों का अपना कीमती वक़्त देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर हाजी जलालुद्दीन कादरी ,सीमा परवीन, आसमा निशा, दिव्या मालवीय, श्वेता शुभी, आयान अहमद निज़ामी, मोहम्मद फुरकान अन्सारी आदि उपस्थित रहे।

Comments