नवागत एसपी ट्रैफिक डॉ एमपी सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र का किया भ्रमण


खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए हैं 10 पार्किंग स्थल

बड़े वाहनों के लिए अलग व छोटे वाहनों के लिए अलग होगा पार्किंग स्थल

यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैयार की गई रूपरेखा

गोरखपुर। यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने के उद्देश्य नवागत एसपी ट्रैफिक डॉ एमपी सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों के साथ बैठक करके आगामी खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जिसका एसपी ट्रैफिक ने निरीक्षण किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महानगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर रूप से संचालित करने की दिशा में रूपरेखा तैयार की गई है आगामी खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान रखते हुए 10 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जिसमें बड़ी गाड़ियों के लिए अलग और छोटी गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग स्थल होंगे। ऐसे में उन्हीं वाहनों को गोरखनाथ मंदिर की तरफ जाने के लिए अनुमति दिया जाएगा जिन्हें मंदिर जाना है बाकी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा चाहे वह धर्मशाला या काली मंदिर की तरफ से आ रहे हो या बरगदवा की तरफ से आ रहे हो ऐसे वाहनों को बरगदवा के पीछे ग्रीन सिटी के रास्ते उन्हें जाने दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को यातायात व्यवस्था बेहतर देने की दिशा में लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।

सोमवारी जाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बार कोई रूट डायवर्जन नहीं रहेगा ट्रैफिक पुलिस के जवान हर चौराहे और मोड़ पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे । बाये लेन की तरफ से आने वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा। ट्रैफिक कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करें और जनता से अपेक्षा की जाती है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने घर को समय से पहुंचे।

Comments