सीएम योगी को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर रवि किशन ने प्रसन्नता की व्यक्त


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र 322 से प्रत्याशी बनाया जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की दिए शुभकामनाएं।

प्रचंड मतो से होगी योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से विजय - रवि किशन शुक्ला 

 विकास कार्यों को गोरखपुर की जनता देगी सम्मान

 गोरखपुर। गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने गौरव योगी आदित्यनाथ को विधानसभा क्षेत्र 322 गोरखपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जारी विग्यप्ति में कहा कि गोरखपुर की जनता माननीय मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक विजय दिलाकर के पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड बनाएंगी l

रवि किशन ने कहा मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है तो वही पूर्वांचल के विकास का डंका बज रहा है गोरखपुर की तस्वीर बदलने का कार्य योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में किया गया है l

 ऐसे में गोरखपुर की जनता हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहयोगी साथी और जन सामान्य सबकी अपेक्षा थी कि योगी आदित्यनाथ जी गोरखपुर से चुनाव लड़े और पार्टी ने अवसर हम सबके बीच दिया है l

रवि किशन ने पार्टी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए माननीय मंत्री जी को ऐतिहासिक विजय के लिए पूरे प्राण और निष्ठा से चुनाव प्रचार में सहयोग की कार्यकर्ताओं से अपील की है l

आगे सांसद ने कहा हम सभी कार्य करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ जी को पूर्ण समर्थन और सहयोग से प्रचंड विजय दिलाएंगे..!

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि विपक्षी दल किसी मुगालते में न रहें आएंगे तो योगी ही..!

 

Comments