देश भक्ति गीतों से वीर सपूतों को नमन

 

गोरखपुर। ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ एवं ‘चौरी-चौरा’ शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आयोजित ‘आज़ादी का रंगोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में अंतरराष्ट्रीय लोक गायक राकेश उपाध्याय ने अपने देश भक्ति गीतों से वीर सपूतों को नमन किया।

आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार को रंगोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ की ओर से बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में अंतरराष्ट्रीय लोक गायक राकेश उपाध्याय ने प्रस्तुति दी।

राकेश उपाध्याय द्वारा शहीदों के समर्पण में गीतो के माध्यम देश भक्ति गीत प्रस्तुति की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर गोरक्षभूमि ह काशी शिव के नगरी... (लोकभजन), गोली चले भाला चाहे केतनों तुफनवा मोरे जवनवा हो..., देसवा के तुहीं रखवार... (देशभक्ति गीत), बबुआ लेले जईह हमरो समान हो..., पुछिहें जवान सुगना... (संदेश गीत), कुइयाँ के ठंढ़ा पानी पीपल की छांव रे अईहो परदेसिया सबेरे मोरे गांव रे... (स्वागत गीत), और माई लेली नाही देली महादानी हई, गंगा जी के पानी हई ना... गीत ने लोगों के अंदर देश भक्ति का भाव भर दिया। इस मौके पर पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, अमर चंद श्रीवास्तव, शिवेंद्र पांडेय, मानवेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Comments