गोरखपुर। SR प्रोडक्शन द्वारा डिजाइनर रनवे नाइट 2k22 और द लीजेंड अफ गोरखपुर आवाड नाईट 2k22 शाहर गोरखपुर बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में 18 दिसंबर को हुआ। इसमें सिलेक्टेड बच्चो को मौका मिलेगा फाइनल राउंड में जिसमे सेलिब्रिटी आ रही हैं। आरुषि हांडा टीवी एक्ट्रेस जिसका फाइनल 7 जनवरी कोो दिव्यानगर स्थित होटल कृष्णा इन आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक शशि प्रजापति और राज चौधरी हैं। इसमें उदय,नैना, अक्शत, शारूख, मुस्कान और अभी मैनेजमैन्ट देख रहे हैं। एंकर यश रहे इस ऑडिशन में 100 से ऊपर बच्चो ने भाग लिया और कार्यक्रम में रौनक ला दिए अपना टैलेंट जम के दिखाए मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिग और एक्टिंग के जरिए इस आडिशन को जज विवेक पाठक और शशि प्रजापति ने किया।
Comments