गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर किया बाबा गोरखनाथ का दर्शन और पूजन, सीएम योगी का जताया आभार
प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, बहन बेटियां सुरक्षित रहें, इसके लिए योगी सरकार की वापसी जरूरी : कनकेश्वरी नंदगिरी
गोरखपुर। ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य चुने जाने पर महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी (किरन बाबा) ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, बहन बेटियां सुरक्षित रहें, इसके लिए योगी सरकार की वापसी जरूरी है।
महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने लखनऊ से पदभार ग्रहण ग्रहण करने के बाद बुधवार को गोरखपुर पहुंची।
उनके समर्थकों ने जगह-जगह उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
गोरखपुर पहुंचने पर सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर जाकर उन्होंने बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया और उसके बाद अपने आश्रम पीपीगंज के लिए प्रस्थान कर गई।
इस दौरान महामंडलेश्वर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन एक नए सुशासन का स्थापना है। महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों और किसानों की हित, चिंतक योगी सरकार ने उनके हित में अनेकों जन उपयोगी कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास और समाज के उत्थान के लिए एक बार फिर योगी सरकार को लाना जरूरी है।
जनपद के नागरिकों को अपनी ओर से शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे अपनी निष्ठा और जिम्मेदारियों के साथ ट्रांसजेंडरों के कल्याण के लिए और समाज की उत्थान में हर संभव प्रयास करेंगी।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सबसे प्राथमिकता है कि आम मूलभूत की जरूरतें को लोगों तक पहुंचाया जा सके।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को लोगों से साझा करते हुए बताया कि भाजपा सरकार कि केंद्र और राज्य की सरकार ने आमजन के सरोकारों से जुड़े तमाम मुद्दों को आसानी से समझते हुए एक नए सुशासन की स्थापना की है। जिसका प्रारूप है कि यह प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आज हमारी बहन, बेटियां पूरी तरह सुरक्षित है। यह सरकार "सबको छत-सबको राशन" के साथ बिजली, पानी, गैस पहुंचाने में मददगार साबित हुई है।
उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार भाजपा की बने, इसके लिए किन्नर समाज की और से सरकार की प्रत्येक उपलब्धियों को हर तबके तक पहुंचाने का कार्य करुंगी। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने किन्नर कल्याण बोर्ड को स्थापित कर एक नए सुशासन की स्थापना की है।
उन्होंने योगी सरकार को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसके लिए वह अपनी निष्ठा और जिम्मेदारियों से किन्नरों की मुलभूत समस्याओं सहित समाज के निम्न वर्ग के लोगों के उत्थान को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल भोलू के नेतृत्व में सभाषद आनंद भारती, रमाकांत निषाद, शशिभूषण पासवान, दिलीप रावत, संजय रावत, नागेंद्र यादव, समरेंदु सिंह, शीतल मिश्र अमरदीप गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, ठाकुर वर्मा, मनमोहन अग्रहरी, शिव यादव, गोलू सैनी, सचिन कसौधन, जितेंद्र वर्मा, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, राम पलट जयसवाल, कमलेश वर्मा, तमन्ना खातून, जय हिंद अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, राम कुमार अग्रहरी, कृष्ण गोपाल अग्रहरी, दीपक पांडेय, सिद्धि गुप्ता, नेहा मणि आर्या, नैना सिंह, शिल्पा, नैना पांडेय, सिंदूर, रागनी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments