अंग्रेजों के बताए गए इतिहास को बदलने की जरूरत : प्रांत प्रचारक

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुबाष जी रहे

 


गोरखपुर। "स्वाधीनता का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति में बुधवार को बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट गोरखपुर के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय विमर्श में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुबाष जी ने सभागार में उपस्थित अधिवक्ता गण को संबोधित करते हुए कहा कि भारत प्राचीन काल से उद्योग व्यापार एवं संस्कृत में विश्व में अग्रणी था। जिसको गुलामी काल में बौद्धिक  एवं मानसिक रूप से गुलाम बनाया गया जो आज भी कायम है। जिसको सही करने की आवश्यकता है, तभी आजादी का मतलब है। स्वतंत्रता के बाद 75 वर्षों तक हमारे सेनानियों के विषय में अंग्रेजों के बताए गए इतिहास को बदलकर पढ़ाने एवं बताने की जरूरत है। 

उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरि प्रकाश मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल कोर्ट बार के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडे ने किया तथा संचालन अधिवक्ता परिषद जिला इकाई के महामंत्री कृष्णानंद तिवारी ने किया कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर दक्षिणी भाग के अमृत महोत्सव अभियान के संयोजक डॉ उदय वीर सिंह एवं अभिनंदन त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभा में अधिवक्ता परिषद गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, अमिताभ त्रिपाठी (अटल जी) एवं अशोक शुक्ल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ शुक्ल, मंत्री ब्रजेंद्र सिंह, बीडी सिंह, बीडी दुबे बार के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप शाही, राजीव भूषण यादव, अखिलेश दुबे, निकेत नारायण पांडे, विष्णु कांत शुक्ला, डीजीसी यशपाल सिंह, जयनाथ यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र दुबे, अजय कुमार मिश्रा, मनीष सिंह, के के त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, प्रवीण शुक्ला, अभिनव त्रिपाठी, विजय चौबे, सौरव श्रीवास्तव, नितेश तिवारी, सुनील मिश्रा अधिवक्ता परिषद की महिला प्रमुख श्रीमती अजिता पांडे, मंजू सिंह, करुणा  रावत, ललिता पांडे, दीप्ति उपाध्याय,अनामिका सिंह,प्रीति यादव,सुधा,पूजा यादव,रिद्धि श्रीवास्तव,मोहिनी त्रिपाठी, अनामिका पांडे,पिंकी यादव, सुप्रिया पांडे, रागिनी शुक्ला, प्रीति भारद्वाज, आस्था श्रीवास्तव, सरिता चौबे, शिल्पी सिंह, वंदना सिंह, गुंजन श्रीवास्तव, अंकिता पांडे, अनीता चौरसिया, वंदना सिंह, सारिका सिंह, वंदना मौर्य इत्यादि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Comments