मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाया हरी झंडी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाया। उत्तर प्रदेश के कई रूटों में यह बसें गुरुवार से रोजाना चलने लगेंगे। अब यात्रियों का कई रूटों पर सफर आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि सुबह 5:30 बजे से लेकर रात को 10:00 बजे तक यह बसें चलेंगी। इस बस का न्यूनतम किराया ₹5 और अधिकतम किराया ₹25 तक होगा।
आपको बता दें कि प्रशासन ने 3 रूटों का निर्धारण भी किया है। जल्द ही अन्य बसों का भी संचालन किया जाएगा। जिससे गोरखपुर के लोगों को यात्रा करने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जल्द चिड़ियाघर तक दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस
गोरखपुर में जिन रूटों पर कम सवारी मिलते हैं वहां पर अभी इलेक्ट्रिक बस नहीं चलाई जाएगी। शहर में इलेक्ट्रिक बस शुरू किए गए हैं और अब सवारियों का निरीक्षण भी किया जाएगा कि किस रूट पर कितने सवारी चलते हैं। जल्द ही चिड़ियाघर से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थानों तक बस चलना शुरू हो जायेगा।
जानिए रूट नम्बर 1 –महेसरा से नौसढ़
श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खण्डेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटवाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, जलनिगम आफिस, दाउदपुर, रूस्तमपुर चौराहा, महेवा मण्डी, ट्रान्सपोर्ट नगर, अमरूद मण्डी, नौसढ़।
जानिए रूट नम्बर 2 – महेसरा से एयरपोर्ट
श्यामनगर , मोहरीपुर चौक , खण्डेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटयाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, रेल म्यूजियम मोहद्दीपुर चौराहा, अयोध्या प्रसाद अपार्टमेन्ट, भारत पेट्रोल पम्प, अदालत रेस्टोरेन्ट, कूड़ाघाट , एम्स, केन्द्रीय विद्यालय मोड़, नन्दानगर क्रासिंग, नन्दानगर, एयरपोर्ट।
Comments