सम्मानित हुए नगर प्रमुख सीताराम जायसवाल सहित कई दानवीर



गोरखपुर। राज आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह 21 दिसंबर 2021 को छात्र संघ स्थित एक निजी कैंपस में किया गया। कम्युनिटी केयर में सहयोग के लिए डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने एक सम्मान समारोह आयोजन करके लोगों को उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। 

सम्मानित होने वालों में नगर प्रमुख सीताराम जायसवाल, रोटरी क्लब गोरखपुर में टाउन के रामकुमार बथवाल, असिस्टेंट गवर्नर विजय प्रकाश अग्रवाल, सांस्कृति पब्लिक स्कूल के प्रतिस्थापक संजय जयसवाल, सचिव नील मणि सिंघानिया रहे।

राज आई हॉस्पिटल (यूनिट ऑफ राज हेल्थ केयर सोसाइटी) जो कि अपने गुणवत्तायुक्त आंखों के इलाज के जाना जाता है। विगत 10 वर्षों से असहाय लोग जिसकी आर्थिक स्थिति दैयनीय रहा हो, या सामाजिक, शिक्षा जागरूक जैसी असमानता के कारण जो लोग स्वयं प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। उनको उनके घर तक जाकर नि:शुल्क आंखों का इलाज उपलब्ध करने में कार्य कर रहा है। बता दें कि विगत वर्ष करीब 25 हजार लोगों तक सेवाएं उपलब्ध करा चुका है। राज आई हॉस्पिटल के इस महत्वकांक्षी समाज कल्याण की योजनाओं में आर्थिक अथवा साधनों को सहयोग प्रदान करने में निजी क्षेत्र, संस्थाएं की तरफ से भागीदारी निभाते हुए रोटरी क्लब गोरखपुर मीड टाउन और सांस्कृति पब्लिक स्कूल ने अक्टूबर 2021 से सहयोग प्रारंभ किया। जिसमें इनकी ओर से मरीजों की नि:शुल्क आवागमन हेतु "एक वाहन" राज हेल्थ केयर सोसाइटी को प्रदान किया। 

इस दौरान डॉ अनिल कुमार एवं श्रीमती रूपम श्रीवास्तव ने नगर के सभी सक्षम वह बिजनेस क्लास लोगों को कम्युनिटी केयर प्रोग्राम से जुड़ने का आह्वान किया है। जिससे समाज में ज्यादा से ज्यादा निराश्रित लोगों तक पहुंच कर उनके नेत्र की ज्योति उपलब्ध कराई जा सके।

कार्यक्रम का संचालन राज आई हॉस्पिटल के मि. धनुष और डीडी द्विवेदी ने किया। कवाडिनीटर अभिषेक का सराहनीय सहभागिता रही।

Comments