ढोल नगाड़ा और बैंड बाजा के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से हुआ शौर्य संचलन
गोरखपुर। शौर्य दिवस पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को शौर्य संचलन किया गया।
शौर्य संचलन एवं श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा ढोल नगाड़ा और बैंड बाजा के साथ निकाली गई। यात्रा में सबसे आगे रथ पर सवार मां भारती यात्रा की अगुवाई कर रही थी। इसके पीछे दो वीर सपूत अपने हाथों में तलवार लिए घोड़े पर सवार थे। साथ में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और शबरी बने बच्चों सबका मन मोह रहे थे। तो वहीं झांसी की रानी बनी वसुंधरा पांडेय तलवार लिए हाथ पर भारत की अखंडता को प्रदर्शित कर रही थी। इसके साथ ही बजरंग दल के योद्धाओं ने विभिन्न चौराहे पर अपना नियुद्ध प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। यात्रा में गुरु नानक देव एवं भारत माता झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।
यात्रा सिविल लाइन स्थित वैष्णवी लान से प्रारंभ होकर हरि ओम तिराहा, इंद्रा बाल विहार, एस्प्रा तिराहा, गणेश चौक, सिनेमा रोड, विजय चौराहा, बैंक रोड, टाउन हाल से जिला परिषद रोड होते हुए पुनः वैष्णवी लॉन पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।
बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि शौर्य दिवस पर प्रतिवर्ष निकाले जाने वाले शौर्य संचालन की शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा हिंदू समाज की शक्ति और शौर्य का प्रकट करता है। जब जब हिन्दू जागृत हुआ है तब तब विश्व का मानचित्र परिवर्तित हुआ है। आज भारत का हिंदू पूर्ण जागृत हो रहा है। आज भारत के जनमानस को प्रभु श्रीराम को अपने अंदर धारण करने की आवश्यकता है। जब जब हिंदू समाज जागृत हुआ है तब तब राष्ट्र और मजबूत हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु प्रकाश मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ आरपी शुक्ला, प्रांत सह मंत्री शगुन श्रीवास्तव, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख डॉ डीके सिंह, विजय खेमका, अरुण प्रकाश मल्ल, राजेश श्रीवास्तव, भावेश, विनीता मिश्रा, रीता शर्मा, मधु, वसुंधरा पांडेय, पारुल, नवीन, आलोक मिश्रा, राहुल पाण्डेय, स्वयंसेवक प्रणव मिश्रा, कामेश, देवीलाल, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, अनुराग खेमका, राधे श्याम, संतोष गौतम, हरीनाथ, जयराम, अर्चना, रीता, आकाश सिंह राजपूत, अशोक सिंह, संतोष सिंह, गुलशेर सिंह गिल, ओम यादव प्रशांत आदि लोग शामिल थे।
Comments