पहली वर्षगाँठ पर हुआ 'मगवाणी' की भव्य आयोजन, देश विदेश में हो रही है प्रशंसा


गोरखपुर। सामाजिक संस्था 'शाकद्वीपीय ब्राह्मण मगवाणी' ने अपनी पहली वर्षगाँठ एक भव्य ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से मनाई। इस कार्यक्रम को देश विदेश के लाखों लोगों ने यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से देखा और सराहा। 'मगवाणी' देश की लगभग तीन दर्जन शाकद्वीपीय संस्थाओं के सहयोग से सामाजिक जागरण का प्रयास करती है। इस पटल के माध्यम से देश-विदेश के शाकद्वीपीय परिवारों व शाकद्वीपीय संस्थाओं के प्रेरक व महत्वपूर्ण गतिविधियों को प्रसारित किया जाता है। इन प्रसारणों से प्रेरित 'शाकद्वीपीय समाज' अपने निजसशक्तिकरण से राष्ट्र के विकास में सहभागिता प्रदान करता है।

मगवाणी वार्षिकोत्सव के आलोक में देश-विदेश से प्राप्त शुभकामना सन्देशों को इस सामाजिक पटल अर्थात मगवाणी ने शृंखलाबद्ध तरीके से प्रसारित किया गया। शुभकामना संदेश देने वाली महत्वपूर्ण विभूतियों में अयोध्यानरेश बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर श्री दीपेंद्र पाठक, सीमा सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक श्री देवेंद्र पाठक, लक्षद्वीप के कृषि व मत्स्यपालन सेक्रेटरी श्री ओम प्रकाश मिश्र, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी वैदेही शरण मिश्र,बभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ० पी.एस. पाण्डेय, उद्योगपति श्री सुरेश प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार श्री चंदन मिश्र, प्रख्यात साहित्यकार डॉ० मदन मोहन तरुण, वेटरन जर्नलिस्ट प्रोफेसर सिद्धार्थ मिश्र, काशी विश्वनाथ न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेन्द्र पाण्डेय, शिक्षाविद श्री प्रदीप मिश्र, भाजपा महिला मोर्चा बिहार की सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रीति पाठक, प्रख्यात ज्योतिर्विद पं० विजयानन्द सरस्वती , बिमला हरिहर ग्रुप राँची के संस्थापक निदेशक डॉ० हरिहर प्रसाद पाण्डेय, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा 'ऋषि', प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक डॉ० चंद्र भूषण मिश्र एवं दैनिक सन्मार्ग के पूर्व सम्पादक श्री ज्ञानवर्धन मिश्र इत्यादि के नाम शामिल हैं।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मगवाणी कोर कमेटी सदस्य श्री बिमल कुमार मिश्र, श्री अनन्त कुमार मिश्र एवं श्री राजन राजेश्वर नायक ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नागपुर में रहने वाली मगवाणी प्रवाचिका श्रीमती श्रुति मिश्रा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद देश की लगभग दो दर्जन शाकद्वीपीय संस्थाओं के अध्यक्षो के साथ-साथ मगवाणी के कई प्रान्त प्रतिनिधियों, जिला प्रतिनिधियों व प्रसार प्रतिनिधियों के वीडियो संदेशों का प्रसारण हुआ। बिहार की बेटी काव्या मिश्रा द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं जहानाबाद के श्री राजेश मिश्र व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत 'मगोपाख्यान गायन' भी आकर्षण के केंद्र रहे। सभी तेरह प्रवाचक-प्रवाचिकाओं ने मगवाणी द्वारा प्रदत्त उपहारों व प्रशास्तिपत्रों को हाथ मे लेकर अपने आभार ज्ञापन भी प्रस्तुत किये। इसके बाद मगवाणी उपसमन्वयक श्री महेंद्र पाण्डेय व समन्वयक डॉ० भारती भोजक ने अपने विचार व्यक्त किये।सबसे अंत मे मगवाणी संयोजक श्री विवेकानंद मिश्र ने अपने महत्वपूर्ण वक्तव्य में मगवाणी के समस्त प्रयासों की प्रासंगिकता तथा मगवाणी प्रसारण से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डालते हुए आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से डॉ० नारायण दत्त मिश्र, पटना से श्रीमती अनुपमा मिश्रा तथा जोधपुर से श्री दीन दयाल शर्मा ने किया।

Comments