एक नई आशा द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 95 बच्चों ने कराए परीक्षण

गोरखपुर। एक नई आशा संस्था द्वारा शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बनकटी चक में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए किया गया जिसमे *दंत रोग विशेषज्ञ डा ट्विंकल केडिया ने 95 बच्चो का दंत परीक्षण किया एवम दांतो की साफ सफाई कैसे प्रतिदिन रखनी चाहिए बच्चो को समझाया ।* जिन बच्चों को दवाई की जरूरत थी उन्हें निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई साथ ही सभी बच्चो को टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश भी वितरित किया गया । बच्चो का पढ़ाई में रुझान बड़े इसको ध्यान में रखकर विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला राय, संस्था की अध्यक्ष सीमा छापड़िया, आशीष छापड़िया, अरविंद अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, सुमन छापड़िया, मोनिका जालान, उमंग अग्रवाल, आरव जालान एवम अर्चना शर्मा की सक्रिय सहभागिता रही।

Comments