गोरखपुर। SR प्रोडक्शन द्वारा डिजाइनर रनवे नाईट 2k22 और द लीजेंड अफ गोरखपुर आवार्ड नाईट 2k22 शाहर गोरखपुर हम तुम कैफे में 19 दिसंबर को हुआ। इसमें सिलेक्टेड बच्चो को फाइनल राउंड में मौका मिलेगा। जिसमे सेलिब्रिटी आरुषि हांडा टीवी एक्ट्रेस आ रही हैं। जिसका फाइनल 7 जनवरी होटल कृष्णा इन दिव्यानगर मे होगा।
इस कार्यकर्म के आयोजक शशि प्रजापति और राज चौधरी हैं। इसमें उदय, नैना, अक्शत, शारूख, मुस्कान और अभी मैनेजमैन्ट देख रहे हैं एंकर यश रहे इस ऑडिशन में 40 से ऊपर बच्चो ने भाग लिया और कार्यक्रम में रौनक ला दिए अपना टैलेंट जम के दिखाए मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिग और एक्टिंग के जरिए इस आडिशन को जज किए विवेक पाठक, मुस्कान, वेद और हर्ष रहे।
Comments