गोरखपुर। एस आर प्रोडक्शन द्वारा डिजाइनर रनवे नाईट 2k22 और द लीजेंड अफ गोरखपुर आवार्ड नाईट 2k22 का ऑडिशन शाहर गोरखपुर फर्जी ढाबा में 26 दिसंबर को हुआ। इसमें सलेक्टेड बच्चो को मौका मिलेगा। फाइनल राउंड में जिसमे टीवी सीरियल एक्ट्रेस आ रही हैं। आरुषि हांडा सेलिब्रिटी गेस्ट हैं जिसका फाइनल 7 जनवरी होटल कृष्णा इन दिव्यानगर मे होगा।
इस कार्यकर्म के आयोजक शशि प्रजापति और राज चौधरी हैं इसमें उदय, नैना, अक्शत, शारूख और अभी श्रीवास्तव मैनेजमैन्ट देख रहे हैं। एंकर यश और एंजल रहे। इस ऑडिशन में 60 से ऊपर बच्चो ने भाग लिया और कार्यक्रम में रौनक ला दिए अपना टैलेंट जम के दिखाए मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिग और एक्टिंग के जरिए इस आडिशन को जज किए विवेक पाठक, मुस्कान चौधरी, कार्तिक और शिवा सिंह रहें।
स्पॉन्सर उन्नति फाउंडेशन, सूरज फोटोग्राफर, फर्जी ढाबा, बिरयानी फॉर्म और हनी ब्यूटी पार्लर रहे।
Comments