चार स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और 8 को कांस्य पदक जीत खिलाड़ियों का हौसला बुलंद
खिलाड़ियों का गोरखपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
गोरखपुर। मिर्जापुर स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित हुई फर्स्ट ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप और यूपी स्टेट क्वान किडो चैंपियनशिप से धमाकेदार प्रदर्शन कर लौटे डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ गोरखपुर के 15 खिलाड़ियों का गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर संरक्षक विजय खेमका एवं अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई तथा उनको उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं मंगल कामना किया गया।
गोरखपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव एवं इस टीम के लीडर कोच गुलशेर सिंह गिल ने मीडिया को बताया कि 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक मिर्जापुर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में गोरखपुर के 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर अपना दबदबा बनाया। उनमें से खिलाड़ियों को चार स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और 8 को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
इसमें से खुशीहाल गौण सचिन, यश त्रिपाठी, सनी गुप्ता ने स्वर्ण पर अपना कब्जा किया तो वहीं अभिषेक पासवान नीरज पासवान को रजत पदक प्राप्त हुआ और ओनिक शर्मा मोहम्मद उमर राजा आयुष यादव अंशु प्रताप सिंह अंकित कुमार सुशील मौर्य बबलू कुमार अनुराग गॉड को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
उन्होंने आगे बताया कि टीम के साथ मुख्य कोच गुलशेर सिंह गिल के साथ कोच ओम प्रकाश यादव और रैफरी के रूप में सुधांशु कुमार साहिल गुरुंग ने प्रतिभाग किया।
आये हुए खिलाड़ियों का स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से अशोक सिंह शिवेंद्र कुमार गौड़ अनुराग खेमका राजू लोहारका आकाश सिंह राजपूत मिथिलेश अशोक पांडेय नवीन पांडेय दीपू उपेंद्र।
Comments