गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 10,000 नगद दिया इनाम
घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी 500 एक तमंचा 12 बोर 2 कारतूस 2500 नगद 3 अदद मोबाइल 6 एटीएम 3 आधार कार्ड बरामद
गोरखपुर। फर्जी आईडी देकर ट्रैवेल एजेंसी से वाहन बुकिंग करा कर वाहन को सुनसान जगह पर मौका पाकर ड्राइवर को डरा धमका कर वाहन लूट लेने वाले गिरोह के सदस्यों को गीडा पुलिस ने लूटी गयीं इनोवा क्रेटा घटना में प्रयुक्त वाहन XUV500 के साथ गौरव शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला निवासी बूडा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर हाल मुकाम ब्लॉक नंबर 7डी मकान नंबर 46 वृंदावन योजना तेलाबाग थाना पीजीआई लखनऊ व मोनू शुक्ला पुत्र शिवाकांत शुक्ला निवासी बुड़ा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को इनोवा क्रेटा घटना में प्रयुक्त XUV500 व 6 एटीएम 3 आधार कार्ड 2500 नगद एक अदद 12 बोर दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताला पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त घटना की जानकारी देते हुए घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10000 नगद इनाम की घोषणा करते हुए बताया कि थाना स्थानीय धारा -406 बढ़ोत्तरी धारा पर पंजीकृत मु 0 अ सं0-247 / 2021 395,397 412 419 420 467 468 471 483 120 बी भादवि से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्त मय घटना में प्रयुक्त वाहन XUV 500 व लूटी गयी गाड़ी इनोवा क्रेटा के साथ गिरफ्तार किए थाना स्थानीय पर शिकायतकर्ता वादी तसउवर अली पुत्री मनउअर अली निवासी ताड़ीखान चौकी अनील सीमेन्ट के सामने जंगल तुलसीराम बिछिया शाहपुर गोरखपुर द्वारा थाना गीडा पर लिखित सूचना दी गयी थी उसकी क्रेटा गाड़ी नम्बर- UP75 AA9291 दिनांक 18.07.2021 को रूही ट्रेवल्स राप्तीनगर से जनपद गोरखपुर से जनपद वाराणसी के लिए बुक हुई है तथा ड्राइवर टीपू सुल्तान पुत्र सोबराती अली निवासी खरैया पोखरा बशारतपुर को मेरे द्वारा देकर बुकिंग पर भेजा गया जो अगले दिन दिनांक 19.07.2021 को बिना गाड़ी के वापस आ गया । इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर ड्राइवर टीपू सुल्तान उपरोक्त के विरुद्ध थाना गीडा पर ड्राइवर व मालिक के बीच हुए टेलीफोनिक वार्ता के लास्ट लोकेशन के आधार पर घटनास्थल मानते हुए पंजीकृत किया गया व विवेचना उ 0 नि 0 विवेक रंजन को सुपुर्द की गयी । प्रगति के क्रम में अभियोग की समीक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा करते हुए विवेचना प्रभारी निरीक्षक गीडा को आवंटित हुई विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर ड्राइवर टीपू सुल्तान उपरोक्त व ट्रेवल्स एजेन्सी मालिक राहुल सिंह से पूछताछ की गयी तो एजेन्सी मालिक द्वारा बुकिंग कराते समय उपलब्ध कराये गये आधार कार्ड , पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया सर्विलांस और आयकर विभाग कार्यालय से समाजस्य स्थापित कर छानबीन की गयी तो आधार कार्ड संजय कुमार पुत्र झगरु निवासी भोरहा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा का प्राप्त हुआ जिस आधार पर संजय कुमार उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैंने अपना आधार व पैनकार्ड अपने गांव के सौरभ श्रीवास्तव पुत्र सूरज श्रीवातस्व जो मेरा पङोसी तथा लखनऊ में भी रहता है नौकरी लगाने हेतु उसको दिया हूं । पुनः सौरभ श्रीवास्तव से सम्पर्क किया गया तथा कैफ से प्राप्त फोटो को पहचान कराया गया तो उस फोटो को सौरभ श्रीवास्तव पहचानते हुए गौरव शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला उपरोक्त को बताया तथा आज दिनांक को पुन : अन्य घटना का अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर मौजूद थे कि सर्विलांस व मुखबीर की मदद से अभियुक्त व उसके साथी मोनू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गौरव शुक्ला के पास से 01 अदद तमंचा 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया जो अक्सर घटना करते समय इसके द्वारा प्रयोग में लाया जाता रहा है । गौरव शुक्ला अपने साथियों के साथ मिलकर सिद्धार्थनगर में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया हैै। जिस सम्बन्ध में सिद्धार्थनगर के मोहान थाने से वांछित हैै। घटना में संलिप्त तीन फरार अभियुक्तों विमल लखनऊ निवासी अनिल व प्रेम सिद्धार्थ नगर निवासी को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा लूटे गए वाहनों व लूट में प्रयुक्त वाहनों पर विधायक का स्टिकर स्क्रीनिंग कर लगाकर चलते थे। जिससे कोई पकड़ ना सके जिसे गीडा पुलिस के प्रयास से दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार हो सके गाड़ी मालिक ने गीडा पुलिस को धन्यवाद दिया।
Comments