गोरखपुर दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति की तृतीय त्रिवार्षिक महाधिवेशन में प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया पूर्ण
गोरखपुर। दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के तृतीय त्रिवार्षिक महाधिवेशन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति प्रबन्ध कार्यकारिणी के चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को अशोक नगर, बशारतपुर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में सम्पन्न हुई। समिति द्वारा नामित चुनाव समिति के सदस्यों में विशिष्ट संरक्षकगण मुख्य चुनाव अधिकारी श्री रामाधार पाण्डेय एवं उप चुनाव अधिकारी इं० अरविन्द कुमार पाठक ने नामांकन प्रक्रिया अपने देखरेख में पूर्ण कराया। वर्तमान कार्यकारिणी के रिक्त हुए पदों में संगठन मंत्री पद हेतु अनंत मिश्र तथा संयुक्त मंत्री पद हेतु इं० रजनीश कुमार मिश्र ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। निर्वाचन में प्रतिभाग करने हेतु नामांकन कराए अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एवं उनके अर्हता आदि की परीक्षण के उपरांत तथा नाम वापसी हेतु यदि कोई आवेदन प्राप्त होता है तो उस पर विचारोपरांत, कार्यकारिणी के चुनाव में प्रतिभाग करने के इच्छुक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दिनांक 21 नवम्बर, 2021 को किए जाने का निर्णय चुनाव समिति द्वारा लिया गया है।
Comments