एसटीएफ की सहयोग से शाहपुर पुलिस ने पांच साल्वर को किया गिरफ्तार

लेखपाल सहित रेलवे अधिकारी पुत्र पांच साल्वर गिरफ्तार

गोरखपुर। विज्ञान तकनीक को झांसा देकर साल्वर द्वारा अन्य अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने वाले 5 साल्वर को शाहपुर पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह नेतृत्व में गोरखपुर की पुलिस ने सॉल्वरों की कमर तोड़ते हुए 13 नवंबर से चल रहे उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में विभिन्न जगहों से एसटीएफ के सहयोग से साल्वर को गिरफ्तार किया जा चुका है आज बुधवार को भी 5 सॉल्वरों को गिरफ्तारी करने में एसटीएफ के सहयोग से शाहपुर पुलिस को सफलता मिली। साल्वर प्रतियोगी परीक्षाओं में मोटी रकम लेकर अन्य साल्वर से प्रश्न पत्रों को साल्व कराने का काम करने वाले पांच साल्वर को एक फॉर्च्यूनर एक हुंडई। 20 550000 नगद के साथ 10 लैपटॉप 33 सीपीओ 3 मॉनिटर कीबोर्ड एक राउटर तीन लैपटॉप चार्जर दो माउस एक पावर कनेक्टर एक एचपी प्रिंटर 10 विभिन्न व्यक्तियों के आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियों के प्रवेश पत्र विभिन्न व्यक्तियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र विभिन्न व्यक्तियों के 5 मोहर साक्ष्य मिटाए राख के साथ पांच अभियुक्तों को भेड़िया गढ़ असुरन से एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह थाना शाहपुर प्रभारी संजय कुमार सिंह के सहयोग से संतोष यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी तितनापार थाना सहजनवा लेखपाल आकाश श्रीवास्तव उर्फ अंकित पुत्र उमा शंकर श्रीवास्तव मकान नंबर 812 विष्णुपुरम भेड़िया गढ़ शाहपुर निखिल सिंह पुत्र रणधीर सिंह ग्राम जहीरा थाना सहरसा सोनीपत हरियाणा अविनाश यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव 1321 आदेश नगर थाना कोतवाली उन्नाव विनय यादव पुत्र दुर्बल यादव ग्राम जोराध थाना पनियरा को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए इनके खिलाफ 419 420 467 468 471 201 आईपीसी 68 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया शाहपुर थाने पर। गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक शाहपुर संजय कुमार सिंह एसएसआई शाहपुर नजर हमाम चौकी प्रभारी असुरन प्रणव ओझा एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की टीम मौजूद रही।

Comments