चिलुवाताल थाना क्षेत्र में जोरो पर चल रहा अवैध खनन

डीएम के निर्देश पर भारी पड़ रहे थानेदार

चिलुवाताल। अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन चाहे कितने भी सख्त रूख अख्तियार करे लेकिन खनन माफियाओं की थाने और थानेदार से साठगांठ प्रशासन के निर्देशों को पलीता लगा रहा है। थानेदारों की मिली भगत से खनन माफियाओं की गाड़िया रात से भोर तक सड़कों पर फर्राटा भर रही है। ऐसा नहीं है कि इन गाड़ियों पर रातिगश्त में तैनात सिपाहियों और पीरआरवी की नजर नहीं पड़ रही, लेकिन जब मामला थाने से ही सेट है तो डर किस बात का।

इस तरह धड़ल्ले से हो रहे खनन और सड़कों पर फर्राटा भर रही गाड़ियों को देख कर यहीं कहावत चरितार्थ हो रही है- जब संईया कोतवाल तो डर काहे का।

बता दे कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि कहीं खनन की शिकायत मिलती है तो इसके लिए प्रशासन ही दोषी माना जाएगा। इसके बाद अवैध खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रशाासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। इसकी रोकथाम के लिए थानेदार पूरी सतर्कता बरतें। इसके बावजूद खनन माफियाओं पर रोक लगाने थानेदार खेल खेल रहे है। इसकी पुष्टि इसी से हो रही है कि बीते दो दिनों में प्रशासन ने दो थानाक्षेत्रों में लगभग डेढ़ दर्ज डम्पर व पोकलेन मशीन को जब्त की है।

चिलुवाताल थाना क्षेत्र में भी तेजी दिन और रात में हो रहा खनन

चिलुवाताल थाना क्षेत्र के रोहिन नदी के कछार में खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से खनन कराया जा रहा है। नदी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जेसीबी व पोकलेन लगा कर खनन माफिया डम्पर व टैक्टर टाली पर मिट्टी लदवा कर अपने गतंव्य को भेजवा रहे। क्षेत्र के बालापार, महुआतर, रामपुर-हमीनपुर, संझाई में खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है। मिट्टी लदी गाड़िया शेखपुरवा, बरगदवा, मोहरीपुर होते हुए शहर में आती है और माल गिराकर वापस लौट आती है।

मजनू चौकी क्षेत्र में भी बदस्तूर जारी है खनन

चिलुवाताल थानाक्षेत्र की मजनू चौकी क्षेत्र में मिट्टी व बालू का खनन जोरशोर से चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि खनन माफिया चौकी से लेकर थाने तक मैनेज किए हुए है। थाने मैनेज कराने का सारा दारोमदार चौकी प्रभारी या चौकी के तेज तर्रार सिपाही का होता है।


क्या कहते है जिम्मेदार

मामले की जानकारी नहीं हैं यदि थाना क्षेत्र में खनन हो रहा है तो यह गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ

Comments