गोरखपुर। शाहपुर थानाक्षेत्र के चरगांवा ब्लाक कैंपस में ब्लाक कर्मचारी रामसेवक के घर के पीछे से ताला तोड़ कर चोरों ने घर खंगाल लिया। रामसेवक ने बताया कि घर में ज्यादा समान नहीं था लेकिन चोर हल्के जेवरात लेकर गये। घटना की सूचना रामसेवक के पडोसी वेद प्रकाश पाठक ने 100 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने के हाक टीम को सूचना दी। हांलाकि अभी तक (100 नंबर पुलिस द्वारा हाक को सूचना देने के आधे घंटे बाद तक) थाने से कोई पुलिसकर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा।
बता दें कि इसी कालोनी में एक माह के भीतर स्वास्थ्कर्मी मनीष अग्रहरि और गरिमा पाठक के यहां से गोल्लक में रखे पैसे और टैबलेट दिन में ही चोर ने फाटक और दराज तोड़ कर चोरी कर लिया था। उक्त मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन अभी तक विवेचक ने मौका मुआयना तक नहीं किया है। लोगों का कहना है कि कालोनी के बाहर भी तीन से चार चोरियां हो चुकी हैं। चोर दिनदहाडे चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। सूचना के घंटों बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पूछताछ कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
Comments