गोरखपुर। फेमिना इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन आर्ट में गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक Fida खादी फैशन वीक संपन्न हुआ। जिसका थीम खादी को पार्टी वियर बनाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था की डायरेक्टर एवं फैशन डिजाइनर कृति गुप्ता ने प्रज्जवलित कर एग्जीबिशन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं हमारी संस्कृति की मेरुरज्जु है भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान गांधी और खादी से है तत्पश्चात उन्होंने एग्जीबिशन में छात्राओं द्वारा बनाया गया। पार्टी वियर ड्रेसओं का अवलोकन कर छात्राओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का समय नारी को आत्मनिर्भर बनाने का है। साथ ही साथ हम अपने घर में बेकार पड़े सामान से अपने क्रिएटिव आईडिया द्वारा घर की साज-सज्जा भी कर सकते हैं एवं प्रोफेशनल बंद कर इनकम भी कर सकते हैं।
संस्था के एकेडमिक हेड पवन गुप्ता ने ज्यादातर लोग खादी को आम फैशन से अलग मानते हैं एग्जीबिशन में उम्मे कुलसुम की बनाई हुई शादी ड्रेस वंदना एवं संदना द्वारा तैयार किया गया पार्टी वियर ड्रेस निमिषा एवं मुस्कान द्वारा अनोखा स्क्रीन के वर्क के साथ शादी को पार्टी वियर बनाना पूजा गुप्ता का शादी का अनुपम लहंगा कश्यप मोदनवाल द्वारा बनाई गई खादी की मिडी बहुत ही सराहनीय रहा संस्था के प्लेसमेंट ऑफिसर Manish agarwal ने सभी को धन्यवाद दिया। एलएलएम
Comments