जेसीआई स्वराज की अध्यक्ष सिल्की अग्रवाल और सचिव निशा गोयल बनी

जेसीआई गोरखपुर स्वराज के अध्यक्ष जेसी सिल्की अग्रवाल और सचिव जेसी निशा गोयल बनी



गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा मंगलवार को वर्ष 2021- 22 की कार्यकारिणी का गठन हुआ।

बेतियाहाता के हरि प्रसाद दुबे मार्ग स्थित निवाला क्लाउड किचन में मंगलवार को निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देरी से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ जो तकरीबन एक घंटे चली। चुनाव जेड वीपी पीयूष जैन के नेतृत्व में किया गया। मतदान की परिणाम आने पर अध्यक्ष केे पद लिए जेसी सिल्की अग्रवाल और सचिव जेसी निशा गोयल चुनी गई। जसी सोनी राय ने शपथ लेकर नई कार्यकारिणी का भार संभाला। पूर्व प्रेसिडेंट जेसी वसुंधरा सिंह ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। इसके अलावा अन्य पदों पर जेसी निशी अग्रवाल, जेसी पायल अग्रवाल, जेसी कीर्ति मित्तल, जेसी नेहा जैन, जेसी कीर्ति बंका, जेसी दिशा, जेसी त्रिशला, जेसी पल्लवी आदि चुनी गई।



Comments