रोटरी हैप्पी स्कूल, कम्युनिटी सर्विसेज, प्लांटेशन वॉटर एंड सैनिटेशन, कोविड-19 किए गए राहत सामग्री का वितरण, खाद्य पदार्थ वितरण और प्रवासियों को घर तक पहुंचाने के लिए साधन उपलब्ध कराना, मेडिकल कैंप, रक्तदान, शैक्षिक क्रियाकलाप संबंधित प्रतियोगिताएं सहित अनेक कार्यों को बखूबी से निभाना शामिल है।
गोरखपुर। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के तत्वाधान में सारनाथ में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब गोरखपुर युफोरिया को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन के के श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।अवॉर्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब गोरखपुर युफोरिया का प्रतिनिधित्व पूर्व अध्यक्ष ख़ुशबू मोदी रोटरी क्लब यूफ़ोरिया ने किया। पूर्व कोषाध्यक्ष श्वेता अग्रवाल द्वारा रोटरी हैप्पी स्कूल, कम्युनिटी सर्विसेज प्लांटेशन वॉटर एंड सैनिटेशन कोविड-19 किए गए राहत सामग्री वितरण और खाद्य पदार्थ वितरण और प्रवासियों को घर तक पहुंचाने के लिए साधन उपलब्ध कराना मेडिकल कैंप रक्तदान शैक्षिक क्रियाकलाप संबंधित प्रतियोगिताएं सहित अनेक कार्य शामिल रहे। जिसके वजह से रोटरी क्लब गोरखपुर यूफ़ोरिया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर चार्टर प्रेसिडेंट ख़ुश्बू मोदी चार्टर ट्रेज़रार श्वेता अग्रवाल मौजूद रहीं।
आभार व्यक्त रोटरी क्लब यूफ़ोरिया गोरखपुर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के. के. श्रीवास्तव ने किया।
Comments