गोरखपुर। मारवाडी युवा मंच 'उड़ान' की तरफ से शनिवार को दीपावली का उत्सव बच्चों के साथ दीपोत्सव आयोजित किया।
हर तरफ दीपावली की चमक और धूम मचा हुआ है, इस चमक को और बढ़ाने के लिए क्लब ने लाल डिग्गी पार्क के आसपास की बस्तियों मे रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली सेलिब्रेट की गई।
बच्चों को पटाखे, टॉफी, मिठाइयाँ, कपड़े, चिप्स आदि बांटे गए, तथा कॉपी पेंसिल्स भी दिया गया।
कार्यक्रम मे प्रेसिडेंट अंजली लिल्लारीआ, सेक्रेटरी खुशबू मोदी, के साथ मिताली जालान, श्रुति पंकज अग्रवाल, प्रीति चाँदवासिया आदि मेंबर्स मौजूद थे
Comments