विजयादशमी को कड़ी सुरक्षा के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की भव्य शोभायात्रा निकाला गया। बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर गोरक्षपीठ के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। विजय जुलूस का नेतृत्व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ कर रहे थे। इस दौरान सड़क पर दोनों किनारे से लोग योगी पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। खुली जीप पर सवार योगी आदित्यनाथ सभी को आशीर्वाद देने की मुद्रा में विराजमान थे। इन सबके बीच लाठी डंडे से युद्ध कला का प्रदर्शन करती हनुमान दल अखाड़े के बच्चों की टोली सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी।
यात्रा में जूनागढ़ के महंत शेरनाथ जी महाराज, काशी के सतुभार आश्रम से संतोष (सतुआ बाबा), काली बाड़ी के महंत रविन्द्र दास, प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, योगी शांति नाथ, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, हियुवा के इं. पीके मल्ल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धमेन्द्र सिंह, युधिष्ठिर सिंह, राजेश गुप्ता, गोरखनाथ मन्दिर के सचिव द्वारका तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, बल्लू राय, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम, अजय सिंह, सहित अनेकों गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन अग्रवाल ने किया।
Comments