गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया"भाई" के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोक गायक राकेश श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी चौथी बार बनाया गया।
महामहिम राज्यपाल महोदय की संस्तुति के बाद उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी का चौथी बार सदस्य मनोनीत किया गया। राकेश श्रीवास्तव अन्तराष्ट्रीय स्तर के लोकगायक है एवं भोजपुरी में अश्लीलता के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करते हुए भोजपुरी लोक परम्परा के संरक्षण एवं सम्वर्धन के दिशा में अनेक कार्य उल्लेखनीय हैं, कार्यकाल बढ़ने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए अपने शुभचिंतकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। इनका कार्यकाल बढ़ाये जाने पर डॉ रूप कुमार बनर्जी,लोकगायक राकेश उपाध्याय, शिवेंद्र पांडेय, सुभाष दुबे,काशी नरेश चौबे, मिन्नत गोरखपुरी, डॉ सौरभ पाण्डे ने बधाई दी है।
Comments