अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बार्षिक सम्मेलन में सम्मानित हुए कार्यकर्ता


गोरखपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद गोरक्ष क्षेत्र का बार्षिक सम्मेलन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह रविवार को पक्की बाग़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर केपीबी सिंह, क्षेत्रीयक अध्यक्ष गोरक्ष क्षेत्र ने किया सम्मेलन में मुख्य अतिथि मेजर जनरल शिव जायसवाल एवीएसएम रहे। सम्मेलन में ब्रिगेडियर गोविंद मिश्र, वीएसएम, पीपीएम, संरक्षक गोरक्ष क्षेत्र एवं ब्रिगेडियर पंकज सिंह वीएसएम, कमांडेंट गोरखा रिक्रूटिंग डिपो उपस्थित रहे।

ब्रिगेडियर के पी बी सिंह ने अथितियों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होने सभी को संगठित और अनुशाषित रहने का आह्वाहन किया। उन्होंने भूतपर्व सैनिको के संगठन के प्रति उत्साह को सराहा। तदोपरांत कर्नल रामाश्रय मिश्र, महासचिव गोरक्ष क्षेत्र ने प्रान्त में किये गये कार्यों का विवरण दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने गोरक्ष क्षेत्र के नायक सोहन लाल और हवलदार आर डी पांडेय की माता जी को व्हील चेयर देकर सम्मानित किया। ये दोनों चलने में असमर्थ हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बरिष्ट भूतपूर्व सैनिकों को वाकिंग स्टिक देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ जिलों के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को भी क्षेत्रीय अध्यक्ष और अतिथियों द्वारा फूल माला और साल देकर सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर पंकज सिंह वी एस एम , कमांडेंट गोरखा रिक्रूटिंग डिपो ने भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया और स्टेशन मुख्यालय कर द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए किए गए कामों को बताया।  मुख्य अतिथि मेजर जनरल शिव जसवाल ए वी एस एम ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें आने वाली पीढ़ियों को देश के बारे में बताना है और उनमें देश प्रेम का भाव भरना है।

मुख्य अतिथि के सम्बोधन के बाद गोरक्ष क्षेत्र के सभी दस जनपद इकाइयों ने अपने कार्यकारिणी का परिचय कराया। ले कर्नल वाय एन यादव प्रभारी अधिकारी ईसीएचएस ने भी भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुवे पिछले एक साल में ईसीएचएस में बदले हुए नियमों के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम में कर्नल एस पी सिंह, विंग कमांडर पी डी शुक्ला, कैप्टेन भाष्कर पाण्डेय, सचिव गोरक्ष क्षेत्र, एम पी ओ डॉ शशि भूषण शर्मा, संगठन मंत्री गोरक्ष क्षेत्र, सूबे मेजर नित्यानंद तिवारी, कोषाध्यक्ष गोरक्ष क्षेत्र, कैप्टेन ओम प्रकाश यादव और सभी दस जनपदों के कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments