जेसीआई बंधन सप्ताह के तीसरे दिन महिला वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण

गोरखपुर। जेसीआई बंधन सप्ताह के तीसरे दिन जेसीआई गोरखपुर स्वराज के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय आर्यनगर के सभागार में वित्तीय साक्षरता पर एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक आशीष अग्रवाल ने वित्तीय साक्षरता पर विधिवत प्रकाश डाला एवं छात्राओं के द्वारा पूछे सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख शिवाजी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक एमएससी एपी अग्रवाल रहे। जेसी वसुंधरा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

 इसी दौरान डॉ. प्रियंका वर्मा, डॉ. ऋचा मोदी, डॉ. शर्मिला पोद्दार, डॉ. निशी अग्रवाल, अंजलि लिलारिया एवं कनिका आनंद को साइनिंग स्टार से सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ से सरिता कारवानी ने वर्चुअल माध्यम से हैण्डक्राफ्ट के अंतर्गत लिफाफा बनाने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही साथ जेसीआई कौशल विकास केंद्र बशारतपुर द्वारा महिलाओं को कपड़े का झोला बनाने की विधि सिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन जेसी पायल अग्रवाल एवं जेसी निधि अग्रवाल का रहा। जेसी सिल्की अग्रवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष अनुराधा जैन और जेसी नेहा जायसवाल का आयोजन को सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।

Comments