गीता वाटिका में श्रीराधाष्टमी महोत्सव प्रारंभ


गोरखपुर।
गीता रविवार को पांच दिवसीय श्री राधा अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। राधा जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के संयुक्त सचिव रसेन्द्र फोगला ने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत भाद्रपद शुक्ल षष्ठी 

12 सितंबर 2021, 

रविवार को सुबह 6:00 बजे से 8:30 बजे तक ललिता प्रकाटय उत्सव, 10:00 से 11:00 बजे तक नेहनिकुंज में आरती एवं गिरिराज जी की परिक्रमा, रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक ने निकुंज व मंदिर में आरती।

13 सितंबर 2021, 

सोमवार को सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक पावन कक्ष में पद रत्नाकर, 8:30 से 9:30 बजे तक नेहनिकुंज में आरती एवं श्री गिरिराज परिक्रमा, 10:00 से 12:00 बजे तक पदरत्नाकर के अखंड पाठ का समापन और रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक नेहनिकुंज में व मंदिर में आरती।


14 सितंबर 2021,

मंगलवार को प्रातः 7:16 से 8:30 तक मंदिर प्रांगण में प्रभात फेरी, 8:45 से 9:45 तक नेहनिकुंज में आरती व श्री गिरिराज की परिक्रमा, 10:30 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर में मधुर नाम संकीर्तन, प्रकाट्य की आरती, बधाई के पद, 11:52 बजे पर श्रीराधा का प्रकाट्य, शाम 6:25 बजे से 6:30 बजे तक दीपोत्सव और रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक नेहनिकुंज में व मंदिर में आरती।

15 सितंबर 2021,

बुधवार को प्रातः 700 बजे से 800 बजे तक पवन कक्ष में पद रत्नाकर, 900 बजे से 1000 बजे तक नेहनिकुंज में आरती व श्री गिरिराज की परिक्रमा, मुख्य महोत्सव 10:30 से 4:00 तक मंदिर में बधाई के पद, दधिकर्दमोत्सव, भाईजी की वाणी का श्रवण और रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक नेह निकुंज व मंदिर में आरती आयोजित की जाएगी।


16 सितंबर 2021,

भाद्र पद शुक्ल दशमी, गुरुवार को प्रातः 730 बजे से 830 बजेतक पद रत्नाकर, 1000 बजे से श्री भाई जी का भावर्धन 

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समस्त कार्यक्रम को फेसबुक पर लाइव प्रसारण आप देख सकते हैं। https//www.facebook.com //Gita vathika 1473230566065342 इसे लिन्क करें।




Comments