गोरखपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में श्री विश्वकर्मा दिवस के शुभवसर पर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गोरखपुर के द्वारा जिला चिकित्सालय रक्तकोष विभाग में युवा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान।
मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार की तरफ से अनवरत रूप से रक्तदान का कार्यक्रम किया जा रहा है।
रक्तदान से व्यक्ति स्वस्थ्य एवं निरोग रहते हुए तीन व्यक्ति की जीवन का सहयोगी बनता है।
गायत्री परिवार के द्वारा रक्तदान आगे भी जारी रहेगा।
रक्तदान में मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह, युवा प्रकोष्ठ के विवेक कुमार गुप्ता, शिवेश सोमवानी, प्राशान्त गुप्ता, हेमन्त त्रिगुणायत एवं अजय शर्मा जी अपनी स्वैच्छिक सहभगिता दी।
Comments