कैन्ट थाने में लगी चौपाल पहुंचे एसएसपी डॉ विपिन ताडा

हर बुधवार पुलिस आपके द्वारा

गोरखपुर। एसएसपी डॉ विपिन ताडा हर बुधवार को पुलिस चौपाल का आयोजन थानो पर लगा कर आये हुए समस्या ग्रस्त फरियादियों की समस्याओं को सुना निस्तारण करने का दीया निर्देश एसएसपी विपिन ताडा ने कैंट थाने पर लगाया रात्रि चौपाल,फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से कराया अवगत,एसएसपी ने कहा चौपाल में आयी समस्याओ का जल्द होगा निस्तारण, अधिकारियों को दिए गये है निर्देश एसएसपी बिपिन ताडा ने कैंट थाने पर और एसपी सिटी सोनम कुमार ने कोतवाली थाने पर रात्रि चौपाल लगाया इस दौरान कैंट थाने पर कुछ फरियादियों ने एसएसपी विपिन ताडा को जमीन से संबंधित मामलों से अवगत कराया वही एसएसपी ने फरियादियों को आश्वस्त करते हुए कहा रात्रि चौपाल में जो मामले आये है उसका शीघ्र निस्तारण किया जायेगा उन्होंने कहा रात्रि चौपाल का अर्थ है कि फरियादी अपनी बात अधिकारियों तक सीधा पहुँचा सके तथा पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित हो सके। वही एसपी सिटी सोनम कुमार के द्वारा कोतवाली थाने पर लगाये गये रात्रि चौपाल में ज्यादा मामले ट्रैफिक जाम से संबधित आया तथा फरियादियों तथा स्थानीय पार्षद ने एसपी सिटी को समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर एसपी सिटी ने कहा समस्याओं को नोट कर लिया गया तथा कुछ समस्या अन्य विभागों से संबंधित आये है उन समस्याओं को संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया जायेगा जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा इस दौरान एसपी सिटी ने कोतवाली थाने से नखास होते हुए रेती चौक तक पैदल मार्च करके लोगो के अंदर सुरक्षा का एहसास दिलाया इस अवसर पर कैंट थाने पर कैंट थाना प्रभारी सुधीर सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर,उपनिरीक्षक राम सिंह,इत्यानंद पाण्डेय,विशाल शुक्ला, गौरव सिंह,रविन्द्र चौबे, विंध्याचल शुक्ला,अवधेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments