वरदा आर्ट इंस्टिच्यूट द्वारा ऑनलाइन कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता

गोरखपुर। वरदा आर्ट इंस्टिच्यूट, सूरजकुंड द्वारा ऑनलाइन कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था के निदेशक रीना जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह कार्यक्रम एप के द्वारा किया गया। जिसमें गोपाल वर्ग 0 से 6 वर्ष ग एवं कृष्णा वर्ग 06 से 12 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को शामिल किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। गोपाल वर्ग में प्रथम स्थान वंश एवं पार्थ झा, द्वितीय स्थान सर्वथा त्रिपाठी एवं जिया रंजन तथा तृतीय स्थान अहाना त्रिपाठी ,प्रथम एवं तृषा मिश्रा ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार सिरिका ,विवान यादव ,संज्ञान तिवारी ,रौनक तिवारी ,आशी शुक्ला, अलीशा यादव व वान्या प्रसाद, प्रांजल मणि त्रिपाठी एवं शांभवी त्रिपाठी ने प्राप्त किया।

कृष्णा वर्ग 06 से 12 वर्ष की आयु में प्रथम स्थान आकांक्षा एवं हर्ष श्रीवास्तव, दितीय स्थान शौर्य वीर सिंह तथा तृतीय स्थान तनय शुक्ला ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार हेरम, ग्रंथ श्रीवास्तव, रुद्रांश चंद्रा ,समृद्धि श्रीवास्तव ,कनिका लालवानी, अभिनव यादव, आराध्या यादव, सात्विक सिंह, शाश्वत सिंह ने प्राप्त किया ।संस्था के अध्यक्ष विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया ।।कार्यक्रम के संयोजक रीना जायसवाल द्विवेदी ने बताया कि इन सब कार्यक्रमों के आयोजनों से हमारे बच्चों में संस्कार प्राप्त होते हैं और संस्कार और संस्कृति से बच्चे जुडते हैं। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सीमा जायसवाल,रश्मि सिंह और रेखा सिंह थी। निदेशक रीना जायसवाल ने कहा कि आज के बच्चों में अपनी संस्कृति एवं परम्परा का ज्ञान कराना आवश्यक है।

Comments