गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के उनवल कस्बा टेकवार मे शनिवार 4:10 बजे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर नवल्स एकेडमी परिसर मे बना हेलीपैड स्थल पर उतरा।सीएम योगी के पहुंचने से पहले मंच पर सहजनवा क्षेत्रीय विधायक शीतल पाण्डेय, खजनी विधायक संत प्रसाद, उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद,ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता शक्ति सिंह,नवल्स एकेडमी के प्रबंधक संजयन त्रिपाठी मंच पर मौजूद रहे,सीएम योगी के पहुंचते ही हेलीकॉप्टर के पास जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, एसएसपी विपिन टांडा व एसडीएम पवन कुमार, सीओ इंदु प्रभा सिंह ने सी एम योगी का स्वागत किया, सीएम ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले अपने हाथो बाढ़ प्रभावित 5 पीड़ितों को राहत सामग्री कीट वितरित किये, वितरित राशन कीट पाने वालो मे मुख्य रूप से खजनी क्षेत्र के भलुआन गांव निवासी नेवास अली, मखानी गांव निवासी श्रीमती ताज देवी पत्नी रामनाथ, लामती गांव निवासी दिनेश पुत्र राम नवल, ढ़डौना गांव निवासी भागीरथी पुत्र भकोल व कूड़ाभरत निवासी गीता देवी शामिल रहे।
राहत सामग्री वितरण करने के बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री,मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था व बाढ़ का पाने से डायरिया व अन्य रोग के निवारण के लिये स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं,पानी गर्म पीने का लोगो को सलाह दिये,बाढ़ से प्रभावित लोगो को अगर जनहानि होती है तो 4लाख रुपया,मकान क्षतिग्रस्त होता है तो 95000/-की राशि,पशु हानि व बाढ़ के बहाव मे क्षतिग्रस्त पक्का मकान के गिरने पर भी तहसील प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी,उद्बोधन समाप्ति के अंत में सीएम योगी ने भाजपा नेताओं से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का वास्तविक जानकारी लिये,उसके बाद सीएम योगी 4:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सहजनवा के लिए रवाना हो गये।
कार्यक्रम स्थल पर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी संयोजक रामपाल सिंह,मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया,विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक विनोद पांडेय,संतोष राम त्रिपाठी,छोटेलाल मौर्या,जगदीश चौरसिया,राजाराम कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।
Comments