गोरखपुर। जेसीआई मिडटाउन द्वारा स्थानीय होटल क्लार्क में मेदांता गुड़गांव के सीनियर डॉक्टर की टीम द्वारा दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जेसी सप्ताह कोऑर्डिनेटर जेसी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर के प्रथम दिन मेदांता गुड़गांव से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा हृदय रोग ,श्वास रोग ,न्यूरो रोग, हड्डी रोग ,मधुमेह रोग एवं दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा लगभग 200 लोगों की निशुल्क जांच की गई ।
अध्याय अध्यक्ष जैसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं के लिए निशुल्क मधुमेह जांच एवं ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था की गई थी अन्य प्रकार की पैथोलॉजी जांच विशेष छूट के साथ कराने की संस्था द्वारा व्यवस्था की गई है।
जेसी सप्ताह कन्वीनर जेसी आदित्य रुंगटा जेसी बिट्टू जालान एवं जैसी जतिन अग्रवाल ने बताया कि इस निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन आई एम ए गोरखपुर के अध्यक्ष डॉक्टर श्रीवास्तव जी एवं होटल क्लार्क के प्रबंधक अमित बथवाल जी के द्वारा किया गया उपस्थित अतिथियों ने इस प्रकार के जांच शिविर की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार के जांच शिविर से उन सभी लोगों के लिए बहुत ही लाभप्रद है जो कि बड़े शहर में जाकर अपना इलाज नहीं करवा पाते।
सचिव आयुष गर्ग ने बताया कि रविवार दिनांक 12 सितंबर 2021 को भी यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क चालू रहेगा जो भी व्यक्ति इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं वह समय से आकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।
उपरोक्त जानकारी संस्था जनसंपर्क अधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने दी।
इस शिविर को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष जेसी नितेश पोद्दार जेसी गौरव जिंदल ,विवेक अग्रवाल ,पीयूष जैन, उपाध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल, गौरव जालान ,गौरव जैन, जैसी अभिनव अग्रवाल ,तरुण जालान ,रजत लाठ, सौरभ अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, किशन अग्रवाल ,मोहित मित्तल इत्यादि ने विशेष सहयोग किया
Comments