समाजसेवी पुष्पदंत जैन ने बाढ़ आपदा मे फंसे परिवारों में बांटे खाद्य सामग्री


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व समाजसेवी पुष्पदंत जैन, मनीष जैन और बंटी जैन ने बुधवार को बाढ़ आपदा मे फंसे परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। बाढ़ पीड़ितों की स्थिति को देखते हुए राप्ती नदी बंदे पर झुग्गियों में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खाद्य सामग्री जिसमें चावल, भूजा, चना, गुड, आलू, नमक, रस आदि खाद्य सामग्री का एक बोरा बनाके सामग्री दक्षिणी कोलियाँ, बहरामपुर दक्षिणी, शेरगढ़ में 100 बोरा राहत सामग्री वितरित किया गया। इस मौके पर अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,आलोक गौतम,अनिल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Comments