- गोरखपुर मंडल के चारों जिलों के 25 लोगों को प्रशिक्षित किया गया
- समुदाय को गुणवत्तापरक सेवाएं देने में पोर्टल निभाएगा अहम भूमिका
गोरखपुर। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी चीजों और चिकित्सकीय उपकरण आदि की खरीददारी अनिवार्य तौर पर जेम (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) पोर्टल से हो सके, इसके लिए इन सेकाओं से जुड़े स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है । पोर्टल से खरीददारी से समुदाय को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं देने की राह और आसान होगी । इस संबंध में गोरखपुर मंडल के सभी चार जिलों के 25 लोगों को बीते शनिवार को प्रशिक्षित किया गया है । यह जानकारी गोरखपुर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद ने दी । प्रशिक्षण में इस बात पर जोर दिया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता के लिए पोर्टल के माध्यम से ही खरीददारी हो।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के समस्त मंत्रालयों, विभागों सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों में वस्तुओं व सेवाओं का ससमय एवं उचित दर से क्रय व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए नौ अगस्त 2016 से ही जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय प्रणाली की शुरूआत की गयी है । खरीददारी में आ रही तकनीकी अड़चनों व अन्य विस्तृत जानकारियों के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला स्तर पर प्रोक्योरमेंट का कार्य देखने वाले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी-स्टोर, चीफ फार्मासिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, मण्डलीय अपर निदेशक कार्यालय के प्रोक्योरमेन्ट का कार्य देख रहे अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है । प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जेम के संचालन, प्रबंधन, नये दिशा-निर्देश से संबधित मुख्य मुद्दों के बारे में दक्ष बनाना है । उत्तर प्रदेश में उद्योग विभाग को भारत सरकार द्वारा जेम पोर्टल के फैसीलिटेशन एवं प्रशिक्षण के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधि प्रवीन वाधवानी ने प्रतिभागियों को हैंड्स आन प्रशिक्षण दिया और जनपदीय अधिकारियों को आ रही समस्याओं को सुनते हुये उनका निराकरण भी किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहा है। इस मौके पर सिफ्सा मुख्यालय से प्रतिभाग कर रहे प्रोग्राम ऑफिसर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय के निर्देशन में पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है।
Comments