गोरखपुर। रोटरी क्लब युगल और रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तुर्कमानपुर वार्ड के यादव टोला में स्थित युवा इंडिया मॉडर्न सेंटर में किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रो. सुधा मोदी जी, विशिष्ट अतिथि नावल्स एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती किरण त्रिपाठी, रोटरी क्लब गोरखपुर युगल अध्यक्ष रो. अनुराग अग्रवाल, रो. शालिनी अग्रवाल, जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रोट रत्नेश कुमार तिवारी के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काट कर शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि रो सुधा मोदी ने कहा कि आज के समय में बालिकाओं को अपने हुनर से अपने पांवों पर खडा रहना चाहिए। जिससे कि भविष्य में आने वाली परेशानियों से बहादुरी से सामना कर सकें। विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे शिविरों से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। जिसका लाभ वंचित महिलाएं एवं युवतियां उठा सकती है। रो अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रोटरी युगल व रोट्रेक्ट युवा अपने सेवा कार्यो के माध्यम से अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करने हेतु पूरी निष्ठा के साथ संलग्न है। रोट रत्नेश तिवारी ने कहा समाज जैसे आधुनिकता की और बढ़ रहा है वैसे वैसे सौन्दर्यता का प्रचलन में बढ़ोतरी हुई है। अतः इस अवसर का सही लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। रोट्रेक्ट युवा अध्यक्ष रोट सुमन गुप्ता ने बताया कि शिविर में अलग-अलग स्थानों से 40 से ज्यादे बालिकायें प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम में रोट्रेक्ट युवा सचिव रोट साधना भारती, कोषाध्यक्ष रोट पारुल यादव, रोट सोनी भारती, रोट अलका भारती, रोट स्नेहा गुप्ता, रोट गुलापशा, रोट रेशमा, रोट नाहिद परबीन, रोट बबिता भारती, रोट चंदा यादव आदि उपस्थित रहे।
Comments