भजन संध्या में हुआ दादी का गुणगान




गोरखपुर। दादी सेवा मंडल द्वारा आयोजित भजन संध्या में दादी के भजनों पर भक्त झूमते रहे। लच्छिपुर स्थित श्री राणीसती दादी मंदिर में रविवार को दादी की गुणगान किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरबार पहुंच कर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।



Comments