विकास खण्ड कौड़ीराम के जगदीशपुर भलुआन निवासी रामनयन सिंह के पुत्री काजल सिंह की हत्या पर विधायक विपिन सिंह ने उनके आवास पर पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि किसी भी दशा में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान उन्होनें एसपीआरए से घटना के सम्बन्ध में वार्ता कर दोषियों के विरुद्ध हो रही कारवाई की जानकारी लेकर दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह 'राही', शिवप्रकाश शाही, उदयवीर सिंह, वैभव अग्रहरि, रूपेश मौर्या, विकास गिरी, शुभांकर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments