गोरखपुर शहर से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल के पहले सिक्सलेन का निर्माण शुरू, दस माह में बनकर हो जाएगा तैयार

गोरखपुर के पैडलेगंज से नौसढ़ के बीच स‍िक्‍स लेन का न‍िर्माण कार्य शुरू हो गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर में पैडलेगंज से नौसढ़ के बीच 5.10 किमी लंबी इस सड़क को सिक्स लेन में तब्दील किया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दस माह के भीतर इसके बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है।


गोरखपुर। जिले के पैडलेगंज से नौसढ़ के बीच आए दिन लगने वाले जाम से जल्दी ही निजात मिल जाएगी। 5.10 किमी लंबी इस सड़क को सिक्स लेन में तब्दील किया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए शासन ने 90 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित कर रखा है। दस माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बन जाने से गोरखपुर में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।


सितंबर 2020 में म‍िली थी मंजूरी

लखनऊ और वाराणसी से आने वाले लोग नौसढ़ चौराहे से ही शहर की सीमा में प्रवेश करते हैं। इसीलिए इस चौराहे को शहर का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। नौसढ़ चौराहे से शहर की तरफ बढऩे पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की वजह से अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए नौसढ़ से लेकर पैडलेगंज तक इस सड़क को सिक्सलेन बनाने का फैसला लिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार की गई इस परियोजना को शासन ने 11 सितंबर 2020 को मंजूरी दे दी थी। साथ ही निर्माण कार्य के लिए 90 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए थे।


आधा मीटर चौड़ा रहेगा डिवाइडर

परिजनों को मंजूरी मिलने के 10 माह बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है। सिक्सलेन के लिए सड़क के दोनों तरफ 28 मीटर चौड़ाई तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही 771 पेड़ों को भी काटना पड़ेगा। वन विभाग ने पेड़ों के कटान की मंजूरी भी दे दी है। प्रभागीय वनाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एक पेड़ के बदले 10 पौधे लगाये जाने की शर्त पर पेड़ों को काटने की मंजूरी दी गई है। सिक्सलेन का डिवाइडर आधा मीटर चौड़ा रहेगा। इस पर एलईडी लाइट लगाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एसपी भारती ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्धारित समय पर इसे पूरा कर लिया जाएगा।


हटाए जाएंगे बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर

सिक्सलेन के निर्माण के लिए पैडलगंज से नौसढ़ चौराहे के बीच मौजूद बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर को हटाया जाना है। 405 बिजली के खंभे और 16 ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग को दी गई है। खंभे और ट्रांसफार्मर हटाए जाने साथ तारों को अंडरग्राउंड करने की जिम्मेदारी भी बिजली विभाग की होगी। सड़क के किनारे बन रहे नाले में ट्रेंच लगाकर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा।

चौराहों का होगा सुंदरीकरण

पैडलेगंज और नौसढ़ के बीच स्थित पांच तिराहे और चौराहों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। इसमें पैडलेगंज चौराहे के साथ ही देवरिया बाईपास तिराहा, रुस्तमपुर व टीपीनगर चौराहा तथा राजघाट तिराहा शामिल है।

Comments