अग्रवाल भवन में आज से लगेगा नि:शुल्क कोविशिल्ड वैकसिन का टीका


गोरखपुर। आर्यनगर स्थित अग्रवाल भवन में शुक्रवार को आर्यनगर व्यापार मण्डल और अग्रवाल भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कोविशिल्ड वैकसिन के पहले और दूसरे डोज की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इच्छुक व्यक्ति अपने आधार कार्ड के साथ वैकसिन लगवा सकते हैं, वैकसिनेशन कार्यक्रम प्रातः 9:30 से सायं 4:00 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा, यह जानकारी अग्रवाल भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष और व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दन्त जैन ने दिया है। श्री जैन ने बताया कि इस भयंकर कोरोना महामारी में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के सफलतम नितियों के कारण ही जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में यह एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में इस कैम्प में अपनी भागीदारी निभाते हुए नि:शुल्क वैकसिन का लाभ उठाने की अपिल की है।

Comments