दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

 


राजेश जायसवाल,

गोरखपुर/फुटहवा ईनार। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिर माता तरकुलहा धाम मेला परिसर में मुंडेरा बाजार चौरीचौरा निवासी सत्य प्रकाश चौरसिया की किराने के दुकान में बीती रात लगभग 1:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना की भांति 29 जुलाई 2021, बृहस्पतिवार को सत्य प्रकाश चौरसिया के परिवार के लोग दुकान बंद करके मुंडेरा बाजार स्थित आवास पर भोजन करने चले गए, उसी समय मौसम खराब होने के कारण बुंदाबादी शुरू हो जाने के कारण दुकान पर नहीं आ सके। वार्ता के दौरान उनके परिवार केे शंभूू ने बताया कि दुकान में स्थित मंदिर में प्रातः एवं सायं काल दिपक एवं अगरबत्ती जलाए जाता है, संभवतः अगरबत्ती या चिराग के निचे गिर जाने के कारण आग लगी होगी। आग से लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है उनके बगल में स्थित शिव कुमार गुप्ता निवासी मुंडेरा बाजार की दुकान भी जलकर राख हो गया जिसका नुकसान लगभग ₹10 हजार है। स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लग गई किंतु फायर बिग्रेड के गोरखपुर से आने के कारण विलंब हुआ स्थानीय दुकानदारों के अथक प्रयास से भी आप पर काबू नहीं पाया जा सका था फायर बिग्रेड के लगभग डेढ़ घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।


Comments