गोरखपुर, 10 जुलाई 2021। महराजगंज जिला अन्तर्गत मिठौरा ब्लाक से 64 वोट पाकर ब्लाक प्रमुख के वास्ते श्रीमती उर्मिला देवी कशौधन पत्नी राम हरक कशौधन बिजयी घोषित हुई। श्रीमती उर्मिला कसौधन के ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने पर अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू जी कसौधन, राष्ट्रीय विभाग प्रचारक उमाशंकर बाबा नन्हे दास, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष विनोद कसौधन, महामंत्री अनिल कसौधन, संगठन मंत्री अशोक कसौधन व मंडल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, गुलाब कसौधन जिलाध्यक्ष गोरखपुर तथा अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत की पुरी टीम के तरफ से हर्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कसौधन समाज की जीत है।
मंडल अध्यक्ष विनोद कसौधन ने कहा कि श्रीमती उर्मिला कसौधन ने जीत हासिल कर महिलाओं का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि घूंघट से निकल कर राजनीति के मंच पर आकर जीत हासिल करके उर्मिला कसौधन एक मिसाल पेश किया है।
मंडल अध्यक्ष विनोद कसौधन, मंडल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।
राजू जी कसौधन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने से निश्चित ही महिलाओं में नई जागृति आएगी हम सभी आशावान है राजनीति के उच्चतर शिखर पर पहुंच कर देश व समाज हित में एक महान मुकाम हासिल कर कसौधन समाज का परचम लहरायेगी।
Comments