पुरुष प्रधान समाज की धारणा को बदलनी होगी : वसुंधरा सिंह


गोरखपुर। जेसीआई के तत्वाधान में गुरुवार को गरिमा दिवस पूरे विश्व में मनाया गया। इसी कड़ी में जेसीआई गोरखपुर स्वराज में भी विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसमें सामाजिक समलैंगिकता प्रमुख विषय है संस्था के अध्यक्ष जेसी वसुंधरा सिंह ने कहां जैसे धारणा के अनुसार हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है परंतु अब हमें यह धारणा बदलनी है। और हमारे समाज में पुरुष और महिला दोनों को समान सम्मान और अधिकार देने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने यह भी बताया की गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत 15 जुलाई को गरिमा शपथ दी जाएगी।


 10 जुलाई से ही विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, स्लोगन कंपटीश, गरिमा प्राइड रैली जो कि तारामंडल में निकाली गई। इसमें लगभग 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया शीर्षक "व्हाई डू बॉयज हैव ऑल थे फन" संस्था की संयुक्त सचिव ने सभी का स्वागत किया और प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

Comments