रोटरी क्लब युगल ने गौ सेवा में दिया पशु आहार और चना

गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही : रोटरी युगल

गोरखपुर। रोटरी क्लब युगल द्वारा रोटरी सद्भावना सप्ताह अंतर्गत 5 जुलाई एकादशी के दिन प्रातः दस बजे गीतावाटिका परिसर में गौ सेवा महासेवा अंतर्गत गौ सेवा की। 70 से ऊपर देशी गायों को रो अजय अग्रवाल एवं दीप्ति अग्रवाल के सौजन्य से 4 बोरा गौ आहार, 2 पेटी गुड़, स्टील की बाल्टी प्रदान की गई। रो शकुन गौरव अग्रवाल ने एक बोरा पशु आहार और चना प्रदान किया। दानपेटिका में भी 1100/- प्रदान किये गए। 

कार्यक्रम संयोजक सचिन रोटरी क्लब गोरखपुर युगल अध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल ने सामाजिक कार्यों के प्रति अपने संकल्प को व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यंत गरीब बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, कुपोषण, स्वास्थ्य पर युगल परिवार का विशेष ध्यान है, कन्या स्वावलम्बन प्राथमिकता है और अधिकतम वृक्षारोपण कर धरती को प्रदूषणमुक्त करने का ज्यादा से ज्यादा प्रयास होगा , इसीलिए आज गौ माता का आशीर्वाद लेने के लिए आज श्री कृष्ण गौ शाला हम लोग आए हैं । मित्तल ने कहा गौ माता समान उनकी सेवा करना हमारा परम धर्म है , सेवा से हमें आत्मिक प्रसन्नता प्राप्त होती है । सचिव राकेश अग्रवाल ने अधिक से अधिक बार गौ सेवा का संकल्प व्यक्त किया । गौ सेवा करने के लिए रो शशिकांत सिंह, रो सचिन मित्तल, रो राकेश अग्रवाल, रो सुनीता गुप्ता, रो शकुन गौरव अग्रवाल, रो दीप्ति अग्रवाल, रो अजय अग्रवाल, रो शालिनी अनुराग, रो सुधा सिंह उपस्थित थे।

Comments